ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2020 में दुनिया के टॉप 100 बी स्कूल्स में भारत के 4 इंस्टीट्यूट शामिल

एजुकेशन डेस्क. फाइनेंशियल टाइम्स ने 22वीं ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2020 जारी की है। एल्युमिनाई की सैलरी, कॅरिअर प्रोग्रेस, फीमेल फैकल्टी, फीमेल स्टूडेंट्स, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स व बोर्ड आदि के आधार पर 100 बी- स्कूल्स को यह रैंक प्रदान की गई है। इसमें भारत के 4 इंस्टीट्यूट्स- आईआईएम बेंगलुरु (27वीं रैंक), आईएसबी (28वीं रैंक), आईआईएम कलकत्ता (42वीं रैंक) और आईआईएम अहमदाबाद (61वीं रैंक) शामिल हैं। 
2019 की तुलना में आईआईएम बेंगलुरु की रैंक में 6 और आईआईएम कलकत्ता की रैंक में 7 पायदान की बढ़ोतरी हुई है। वहीं आईएसबी और आईआईएम अहमदाबाद की रैंक में क्रमश: 4 और 14 पायदान की गिरावट दर्ज की गई है।


एल्युमिनाई कॅरिअर प्रोग्रेस की वजह से आईआईएमबी को मिली यह रैंक 
भारत के चारों इंस्टीट्यूट्स में से आईआईएम बेंगलुरु को मिली रैंक का पहला आधार इंस्टीट्यूट से पास होने के तीन साल बाद एल्युमिनाई स्टूडेंट्स की सैलरी का एवरेज वेटेज है। आईआईएमबी, आईएसबी, आईआईएम कलकत्ता और आईआईएम अहमदाबाद का सैलरी वेटेज क्रमश: 183,703; 161,174; 165,900 और 186,866 डॉलर है। 
वहीं दूसरा मुख्य आधार एमबीए एग्जिक्यूटिव कोर्स से पहले और बाद में मिलने वाली सैलरी में बढ़ोतरी का प्रतिशत है। आईआईएमबी, आईएसबी, आईआईएम कलकत्ता और आईआईएम अहमदाबाद का सैलरी इंक्रीज का प्रतिशत क्रमश: 157, 188, 138 और 91 रहा।